Tyres के ऊपर क्यों होते हैं ये छोटे-छोटे रबर केवेंट स्प्यूज जानिए इन का काम - THE NEWS READER 365

Tyres के ऊपर क्यों होते हैं ये छोटे-छोटे रबर केवेंट स्प्यूज जानिए इन का काम

The News Reader 365



 



  क्या आपने टायर्स के ऊपर छोटे-छोटे रबर के बाल देखे हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि टायर्स के ऊपर छोटे-छोटे रबर के बाल क्यों होते हैं और ये क्या काम करते हैं? अगर सोचा है लेकिन आपको इसका जवाब नहीं मिला तो आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.


टायर पर रबर के बालों को "वेंट स्प्यूज" (Vent Spews) कहा जाता है. उन्हें "स्प्रू नब्स", "टायर निब्स", "गेट मार्क्स" या "निपर्स" भी कहा जाता है. टायर बनने के बाद वेंट स्पूज़ का कोई काम रहता है. आप चाहें तो वेंट स्प्यूज को हटा सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि वेंट स्प्यूज टायर पर रहें तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. वैसे भी टायर के कुछ समय इस्तेमाल होने के बाद यह खुद ही हट जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब इनका कोई काम ही नहीं होता तो फिर यह टायर पर होते क्यों हैं.

असल में टायर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के दौरान वेंट स्प्यूज बनते हैं. टायर बनाने के लिए लिक्विड रबर को मोल्डिंग मशीन में इंजेक्ट किया जाता है और हवा को पूरी तरह से बाहर निकालने के लिए मोल्डिंग मशीन में वेंट होते हैं.

मोल्डिंग मशीन में वेंट इसीलिए होते हैं ताकि पूरी हवा बाहर निकल सके क्योंकि अगर अंदर हवा रह गई तो वह रबर और मोल्डिंग मशीन के बीच आकर टायर की क्वालिटी पर असर डालेगी, इससे टायर खराब बनेगा.

ऐसे में हवा को टायर मोल्ड से बाहर निकालना जरूरी होता है, इसीलिए मोल्डिंग मशीन में छोटे वेंट दिए जाते हैं. लेकिन, इनसे बाहर आने वाली हवा अपने साथ थोड़ी रबर भी ले आती है. हवा के साथ वेंट से बाहर आई रबर ही टायर पर बालों की तरह दिखते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें